×

T20 WC में पहली बार होगा कुछ ऐसा, जानिए टूर्नामेंट की पांच बड़ी बातें

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में इस बार कई ऐसी चीजें हैं जो पहली बार देखने को मिलेगी. एक जून से 29 जून तक आईसीसी के इस मेगा इवेंट का आयोजन होगा

t20 World cup

(Image credit- @T20WorldCup Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन दो जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में होना है. आईसीसी के इस मेगा इवेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही है, वहीं तीन टीमों का डेब्यू भी होगा. जानिए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में क्या खास है.

पहली बार खेलेंगी 20 टीमें

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें खेलेगी. 20 टीमों को पांच-पांच के ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-8 स्टेज के 2 ग्रुप में जाएंगी, जहां से दो-दो टॉप टीमों के बीच सेमीफाइनल होगा. (Image credit- T20World Cup Twitter)

अमेरिका को पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी

अमेरिका को पहली बार किसी भी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है. अमेरिका इसके बाद 2028 में ओलिंपिक भी होस्ट करेगा, जिसमें क्रिकेट को शामिल किया गया है. अमेरिका टी-20 वर्ल्ड कप की होस्टिंग करने वाला दूसरा एसोसिएट मेंबर नेशन बनेगा. (Image credit- T20World Cup Twitter)

दो अलग-अलग बोर्ड करेंगे मेजबानी

TRENDING NOW


टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और USA क्रिकेट एसोसिएशन को दी गई है. पहली बार 2 बोर्ड टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे (Image credit- T20World Cup Twitter)

वर्ल्ड कप में पहली बार हिस्सा लेगी तीन टीमें

आईसीसी टी-20 विश्व कप में तीन टीमों का डेब्यू होगा. कनाडा और युगांडा के साथ अमेरिका भी पहली बार ही टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगा. अमेरिका बतौर होस्ट नेशन इस मेगा इवेंट का हिस्सा होगा.(Image credit- T20World Cup Twitter)

विदेश में बनी पिच का होगा इस्तेमाल

न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में ड्रॉप-इन पिच का इस्तेमाल होगा. नसाउ स्टेडियम को पिच को ऑस्ट्रेलिया में बनाया गया और फिर पिचों को समुद्र के रास्ते अमेरिका लाया गया, पहली बार किसी वर्ल्ड कप में दूसरे देश में बनी पिचों का इस्तेमाल होने जा रहा है..(Image credit- T20World Cup Twitter)

trending this week