×

WTC फाइनल की जंग हुई रोमांचक, पांच टीमें रेस में आगे, जानिए भारत के लिए समीकरण ?

फाइनल के लिए मुख्य मुकाबला पांच टीमों के बीच है, मगर बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम के लिए भी उम्मीदें बनी हुई है.

WTC Final

(Image credit-X)

WTC 2023-25 final qualification equation: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल की जंग रोमांचक हो गई है. श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर खुद को फाइनल की रेस में शामिल कर लिया है. फाइनल के लिए मुख्य मुकाबला भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच है, मगर बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका की टीम के लिए भी उम्मीदें बनी हुई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल की दावेदार टीमों की लिस्ट…

05. इंग्लैंड

इंग्लैंड की टीम भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल की रेस में शामिल हैं. इंग्लैंड को अभी छह टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन-तीन टेस्ट शामिल है. इंग्लैंड को सभी छह टेस्ट मैच विदेशी सरजमीं पर खेलने हैं. इंग्लैंड का जीत प्रतिशत 42.19 फीसदी है, वह अगर अपने सभी मैच जीत लेता है तो अधिकतम 57.95 फीसदी अंक हासिल कर सकता है. यदि अन्य मैचों के परिणाम उनके पक्ष में जाते हैं, तो इंग्लैंड की टीम फाइनल तक पहुंच सकती है.

अगर भारत अन्य टीमों से बहुत आगे निकल जाता है, तो इंग्लैंड को दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपने बचे हुए सात टेस्ट मैचों में से 84 में से 42 से अधिक अंक नहीं मिलने चाहिए और अन्य टीमों का जीत प्रतिशत भी 57.95 से नीचे रहना चाहिए. यदि ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका के शीर्ष पर रहता है, तो भारत को 57.95 से नीचे रहने के लिए 58 से अधिक अंक नहीं लेने चाहिए. (Image credit- England Cricket X)

04. श्रीलंका

श्रीलंका ने ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को हराया, जिससे उसे फायदा हुआ है और वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. श्रीलंका का जीत प्रतिशत 42.86 फीसदी है. श्रीलंका को न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच घरेलू धरती पर खेलना है, जबकि साउथ अफ़्रीका के खिलाफ टीम दो टेस्ट मैच विदेशी धरती पर खेलना है.

अगर श्रीलंकाई टीम अपने बचे हुए सभी मैच जीत जाती है तो वे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है. सभी मैचों में जीत के बाद टीम का जीत प्रतिशत 69.23 हो जाएगा, जो टीम को फाइनल में पहुंचा देगा. अगर छह में से पांच मैच श्रीलंका जीत लेती हैं तो वे 61.54 जीत प्रतिशत के साथ भी वह फाइनल की रेस में बनी रहेगी. (Image credit- SL Cricket X)

TRENDING NOW


03. न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. टीम का जीत प्रतिशत 50 फीसदी है. न्यूजीलैंड ने WTC 2023-25 चक्र में अपने 14 में से केवल छह टेस्ट मैच खेले हैं, उनके बचे हुए आठ टेस्ट मैचों में से पांच एशिया धरती पर हैं, जिसमें श्रीलंका और भारत के खिलाफ मुकाबला भी शामिल है. न्यूजीलैंड इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में तीन टेस्ट खेलेगी. पांच जीत और कुछ ड्रॉ (या छह जीत) के साथ न्यूजीलैंड की टीम भी फाइनल खेलने की दावेदार है. (Image credit- BLACKCAPS X)

02. ऑस्ट्रेलिया

62.5 फीसदी जीत प्रतिशत के साथ ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया को पांच टेस्ट भारत के खिलाफ अपने घर में खेलने हैं, जबकि दो टेस्ट वह श्रीलंका के दौरे पर खेलेगी. चार जीत या तीन जीत और तीन ड्रॉ के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच सकती है, हालांकि भारत के खिलाफ सीरीज में टीम की कड़ी परीक्षा होनी है. (Image credit-X)

01. भारत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 प्वॉइंट्स टेबल में टीम इंडिया पहले नंबर पर है और टीम फाइनल खेलने की सबसे बड़ी दावेदार है. टीम इंडिया की जीत प्रतिशत 68.52 है. भारत को अभी 10 टेस्ट मैच खेलने हैं, जिसमें बांग्लादेश के खिलाफ दो और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट घरेलू सरजमीं पर है. वहीं टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट खेलेगी. पांच जीत और एक ड्रॉ या छह जीत के साथ टीम इंडिया आसानी से फाइनल में क्वालिफाई कर जाएगी. अगर टीम इंडिया प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी रहना चाहती है तो उसे सात मुकाबले जीतने होंगे. (Image credit- ANI Digital X)

trending this week