×

जानें ब्रेंडन मैक्कुलम के बारे में 10 रोचक बातें

टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे कम गेंदों में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में मैक्कुलम पहले नंबर पर हैं। वह 74 और 78 गेंदों में शतक मुकम्मल कर चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Published: Dec 22, 2015, 03:07 PM (IST)
Edited: Jan 13, 2016, 10:35 PM (IST)

baz

आधुनिक क्रिकेट के धुआंधार बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम ने अगले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। अपने साथियों के बीच बैज़ के नाम से विख्यात मैक्कुलम ने अपने स्टाइल व गजब की क्रिकेट से विश्व भर को एक नई क्रिकेट स्टाइल से रूबरू करवाया। लगभग डेढ़ दशक तक न्यूजीलैंड को अपनी सेवाएं देने वाले 34 वर्षीय  इस बेहतरीन बल्लेबाज के एकाएक संन्यास की घोषणा  ने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया है। अपने क्रिकेट करियर के दौरान मैक्कुलम खास तौर पर सीमित ओवर की क्रिकेट में खूब चमके। तो आइए इस बेहतरीन क्रिकेटर के बारे में आपको रूबरू करवाते हैं कुछ जाने-अनजाने तथ्यों  से। ये भी पढ़ें: ब्रेंडन मैक्कुलम: अपनी आतिशी बल्लेबाजी से दुनिया भर को मुरीद बनाने वाला क्रिकेट का सितारा

1. ब्रेंडन मैक्कुलम एक क्रिकेट परिवार में पैदा हुए। उनके भाई नाथन मैक्कुलम ही क्रिकेटर नहीं हैं बल्कि उनके पिता स्टुअर्ट ने ओटेगो के लिए साल 1970 से 1990 के बीच 75  प्रथम श्रेणी मैच खेले।

2. मैक्कुलम ने साल 1996 में क्रिकेट की सरजमीं पर कदम रखा जब वह अंडर-17 ओटेगो टीम की ओर से खेले। उन्होंने अपना पर्दापण मैच नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट के खिलाफ खेला था।

3. मैक्कुलम ने श्रीलंका में खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2000 में  न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस टूर्नामेंट में वह अपने भाई नाथन मैक्कुलम, जेमी हाऊ, जेम्स फ्रेंकलन और इयान बटलर के साथ खेले। ये सब भविष्य में उनके साथ न्यूजीलैंड राष्ट्रीय टीम की ओर से खेले। ये भी पढ़ें: क्या आप बनना चाहते हैं क्रिकेट अंपायर? जाने कैसे बनें क्रिकेट अंपायर

4. मैक्कुलम के नाम अंडर-19 के एक टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने साल 2001 में लिन्कोन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 186 रनों की पारी खेली थी।

5. साल 2005 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर सीरीज वनडे में विश्व एकादश की टीम में जगह बनाने वाले मैक्कुलम न्यूजीलैंड दो खिलाड़ियों में से एक थे। इस 20 सदस्यीय टीम में मैक्कुलम और डेनियल वेट्टोरी को शामिल किया गया था।

6. साल 2008 में  ऑकलैंड के खिलाफ 311 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैक्कुलम ने 170 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस पारी के दौरान मैक्कुलम ने अपना शतक मात्र 52 गेंदों में पूरा किया था।  यह न्यूजीलैंड के घरेलू क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में लगाया शतक है।

7. मैक्कुलम के नाम टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक 2,140 रन दर्ज हैं। उन्होंने यह रन 21.40 के बेहतरीन औसत से बनाए हैं, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 135 से ऊपर का है।

8. मैक्कुलम टी20 मैचों में 10 घरेलू टीमों के सदस्य रह चुके हैं। वह कैंटेबरि, ओटेगो, न्यू साऊथ वेल्स, ब्रिस्ब्रेन हीट, कोलकाता नाइट राइडर्स, कोच्चि टस्कर्स, चेन्नई सुपरकिंग्स सुसैक्स और वार्कविकशायर की ओर से खेल चुके हैं। वह 2016 में नई टीम राजकोट की ओर से खेलते नजर आएंगे।

9. टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे कम गेंदों में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में मैक्कुलम पहले नंबर पर हैं। वह 74 और 78 गेंदों में शतक मुकम्मल कर चुके हैं।

TRENDING NOW

10. मैक्कुलम ने आईपीएल सीजन 1 के पहले मैच में धारदार बल्लेबाजी की थी। कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए इस मैच में मैक्कुलम ने 72 गेंदों में 158 रन ठोंके थे।