×

विलियमसन बने कप्‍तानों के बादशाह, वर्ल्‍ड कप के इतिहास में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ वर्ल्‍ड कप 2019 के सेमीफाइनल में 67 रन की पारी खेली

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 10, 2019 12:33 AM IST

भले ही भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल बारिश के कारण मंगलवार को पूरा नहीं हो सका बावजूद इसके कीवी टीम के कप्‍तान केन विलियमसन ने इस दौरान अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।

पढ़ें: बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका मैच, जाने रिजर्व-डे पर कैसा रहेगा समीकरण

न्‍यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया। कीवी टीम की ओर से विलियमसन ने 95 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके शामिल थे। इसके साथ ही विलियमसन ने श्रीलंका के पूर्व कप्‍तान महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

जयवर्धने ने 2007 के वर्ल्‍ड कप में बतौर कप्‍तान 548 रन बनाए थे। जो एक वर्ल्‍ड कप में किसी कप्‍तान की ओर से बनाया गया सर्वाधिक रन है। विलियमसन मौजूदा वर्ल्‍ड कप के 9 मैचों में 91.33 की औसत से कुल 548 रन बना चुके हैं जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।

पढ़ें: ‘अगर फाइनल में दोबारा इंग्लैंड से भिड़े तो भगवान हमारे साथ होंगे’

इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग (539) हैं जिन्‍होंने ये उपलब्धि 2003 के वर्ल्‍ड कप में हासिल की थी। तीसरे नंबर पर ऑस्‍ट्रेलिया के मौजूदा कप्‍तान एरोन फिंच हैं जो इस वर्ल्‍ड कप के 9 मैचों में 507 रन बना चुके हैं।

पिछले वर्ष इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स चौथे नंबर पर हैं जिन्‍होंने 2015 के वर्ल्‍ड कप में बतौर कप्‍तान 482 रन बनाए थे।

न्‍यूजीलैंड के नंबर वन बल्‍लेबाज बने

28 साल के विलियमसन किसी एक वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उन्‍होंने इस दौरान ओपनर मार्टिन गुप्टिल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जिन्‍होंने 2015 में कुल 547 रन बनाए थे। इस लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर पूर्व ऑलराउंडर स्‍कॉट स्‍टाइरिस हैं जिन्‍होंने 2007 के वर्ल्‍ड कप में 499 रन जुटाए थे।

TRENDING NOW

इस लिस्‍ट में चौथे नंबर पर पूर्व बल्‍लेबाज मार्टिन क्रो (456) हैं जिन्‍होंने 1992 के वर्ल्‍ड कप में ये कारनामा किया था ज‍बकि पूर्व कप्‍तान स्‍टीफन फ्लेमिंग पांचवें नंबर पर हैं। फ्लेमिंग ने 2007 के वर्ल्‍ड कप में कुल 353 रन बनाए थे।