×

द.अफ्रीका के खिलाफ आज 'आर या पार की जंग' लड़ेगी टीम इंडिया

आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया का पलड़ा द.अफ्रीका पर भारी है

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - June 11, 2017 11:22 AM IST

भारत-द.अफ्रीका की टक्कर © Getty Images
भारत-द.अफ्रीका की टक्कर © Getty Images

शानदार बल्लेबाज, गजब के गेंदबाज और बेमिसाल ऑलराउंडर। चैंपियस ट्रॉफी के शुरू होने से पहले ये खूबियां टीम इंडिया को टूर्नामेंट का सबसे बड़ा दावेदार बना रही थीं। सभी को लग रहा था कि टीम इंडिया सेमीफाइनल में बड़े आराम से जगह बना लेगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। अपने पहले मैच में शानदार जीत के साथ आगाज करने वाली टीम इंडिया दूसरे मैच में कमजोर श्रीलंका से मैच गंवा बैठी और उसके बाद वो ऐसी राह पर खड़ी हो गई जहां हार मिली तो टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा। लंदन के ओवल मैदान पर आज टीम इंडिया करो या मरो के मुकाबले में द.अफ्रीका के खिलाफ भिड़ेगी। इस मैच का विजेता सेमीफाइनल में जगह बनाएगा जबकि हारने वाला सीधे अपने घर जाएगा।

कौन-किस पर भारी?
द.अफ्रीका दुनिया की नंबर 1 टीम है जबकि टीम इंडिया तीसरे नंबर पर है। दोनों ही टीमों में एक से बढ़कर एक मैच विनर हैं जोकि अकेले मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं। हालांकि इन दोनों ही मजबूत टीमों को कमजोर टीमों से हार झेलनी पड़ी। टीम इंडिया नंबर 7 रैंकिंग वाली श्रीलंका से हारी जबकि द.अफ्रीका ने नंबर 8 टीम पाकिस्तान से मैच गंवाया।

खैर भारत-द.अफ्रीका के बीच कौन-किस पर भारी है तो इसमें डीविलियर्स की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच 76 मैच खेले गए हैं जिसमें से टीम इंडिया 28 और द.अफ्रीकी टीम 45 मैच जीती है।हालांकि आईसीसी टूर्नामेंट्स की बात करें तो 12 मुकाबलों में से 8 मुकाबलों में टीम इंडिया ने द.अफ्रीका को हराया है। आईसीसी टूर्नामेंट्स के पिछले 4 मैच में तो टीम इंडिया के खिलाफ द.अफ्रीकी टीम जीती ही नहीं है।

भारत-द.अफ्रीका के मैच जिताऊ बल्लेबाज:

चैंपियस ट्रॉफी की बात करें तो टीम इंडिया के लिए उसके ओपनरों ने शानदार प्रदर्शन किया है। शिखर धवन 2 मैच में एक शतक और एक अर्धशतक के दम पर 193 रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा के बल्ले से भी 2 मैचों में 169 रन निकले हैं। रोहित ने दोनों मैच में अर्धशतक लगाए हैं। विराट और युवराज सिंह ने भी पहले मैच में अपने फॉर्म में होने का सुबूत दिया है वहीं एम एस धोनी ने भी श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगाया है।

द.अफ्रीका के लिए हाशिम आमला ने 2 मैच में एक शतक की मदद से 119 रन बनाए हैं। फाफ डुप्लेसी ने भी 2 मैच में एक अर्धशतक की मदद से 101 रन बनाए हैं। हालांकि कप्तान डीविलियर्स का बल्ला अबतक खामोश रहा है उन्होंने 2 मैच में 4 रन बनाए हैं, लेकिन बड़े मुकाबलों में कभी भी उनका बल्ला गरज सकता है।

भारत-द.अफ्रीका के मैच जिताऊ गेंदबाज:
श्रीलंका के खिलाफ हुई मुकाबले को छोड़ दें तो टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। भुवनेश्वर, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की है। दिक्कत ये है कि इंग्लैंड के मौजूदा हालात और पिच गेंदबाजों का साथ नहीं दे रही है ऐसे में इन गेंदबाजों को द.अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में नई रणनीति के साथ उतरना होगा। दूसरी ओर द.अफ्रीका के पास कागिसो रबाडा और इमरान ताहिर जैसे गेंदबाज हैं जो लगातार विकेट लेते रहते हैं। पिछले एक साल में इन दोनों गेंदबाजों ने द.अफ्रीका को कई मैच जिताए हैं। ये भी पढ़ें-चैंपियंस ट्रॉफी: ‘लाल गेंद’ जिताएगी विराट को द.अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला?

कैसी है ओवल की पिच?
लंडन का ओवल मैदान बल्लेबाजी के लिए शानदार है। यहां पिछले तीन मुकाबलों में रनों की जमकर बरसात हुई है। पहले मैच में बांग्लादेश ने यहां 305 रन बनाए जिसे इंग्लैंड ने सिर्फ 2 विकेट खोकर 16 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। दूसरे मैच में द.अफ्रीका ने ओवल के मैदान पर 299 रन बनाए हालांकि श्रीलंकाई टीम 203 रन ही बना सकी।

TRENDING NOW

भारत और श्रीलंका के बीच हुए मुकाबले में इस मैदान पर एक बार फिर रनों की बरसात हुई। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 321 रन बनाए जिसे श्रीलंकाई टीम ने सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मतलब साफ है कि ओवल की पिच गेंदबाजों के लिए मुश्किलों से भरी है जिस पर अच्छी लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करना जरूरी है।