×

ये हैं साल 2017 के 5 सबसे विस्फोटक टी20 शतक

डेविड मिलर और रोहित शर्मा ने सिर्फ 35 गेंदों में ठोका शतक

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Published: Dec 26, 2017, 07:41 PM (IST)
Edited: Dec 26, 2017, 07:41 PM (IST)

रोहित शर्मा, डेविड मिलर और एविन लुइस, साभार-पीटीआई और Getty Images
रोहित शर्मा, डेविड मिलर और एविन लुइस, साभार-पीटीआई और Getty Images

1. डेविड मिलर- साल 2017 का सबसे बड़ा धमाका किया डेविड मिलर ने, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक ठोक दिया। मिलर ने 29 अक्टूबर 2017 को बांग्लादेश के खिलाफ ये रिकॉर्डतोड़ पारी खेली। मिलर ने महज 35 गेंदों में शतक जमाकर रिचर्ड लीवी का रिकॉर्ड तोड़ था, जिन्होंने 45 गेंद में टी20 शतक जमाया था। डेविड मिलर ने अपनी शतकीय पारी में 9 छक्के और 7 चौके लगाए। डेविड मिलर ने 19वें ओवर में मोहम्मद सैफुद्दीन के एक ओवर में लगातार 5 छक्के लगा दिए। एक समय ऐसा लग रहा था कि वो लगातार 6 छक्के लगा देंगे लेकिन आखिरी गेंद पर वो एक ही रन बना सके।

2. रोहित शर्मा- साल 2017 की दूसरी सबसे धमाकेादार पारी साल की आखिरी टी20 सीरीज में दिखी। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की अगुवाई कर रहे रोहित शर्मा ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में महज 35 गेंदों में सैकड़ा ठोक दिया। रोहित शर्मा ने डेविड मिलर के सबसे तेज टी20 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। रोहित शर्मा ने पिच पर कदम रखते ही छक्के-चौकों की बरसात कर दी। रोहित शर्मा ने पहले 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली 12 गेंद में रोहित शर्मा शतक तक पहुंच गए। रोहित शर्मा ने अपनी शतकीय पारी में 8 छक्के और 11 चौके लगाए। मतलब रोहित शर्मा ने 92 रन सिर्फ छक्के और चौकों से ही बना डाले। रोहित शर्मा शतक लगाने के बाद और आक्रामक हो गए उन्होंने 2 छक्के और लगा डाले। लेकिन रोहित का शतकीय तूफान 43 गेंदों में 118 रनों पर खत्म हो गया, रोहित ने अपनी पारी में 12 चौके 10 छक्के जमा डाले।

3. कॉलिन मुनरो- साल 2017 का दूसरा सबसे तेज शतक न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने लगाया। 6 जनवरी 2017 को खेले इस मैच में बाएं हाथ के बल्लेबाज मुनरो ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 में सिर्फ 52 गेंदों में शतक ठोक दिया। मुनरो ने अपनी शतकीय पारी में 7 छक्के और 7 चौके लगाए। मुनरो की इस पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 195 रन का स्कोर बनाया। मुनरो ने 52 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जवाब में बांग्लादेश की टीम 19वें ओवर में 148 रन पर आउट हो गई।

4. एविन लुइस- वेस्टइंडीज के ओपनर एविन लुइस ने साल 2017 की चौथी सबसे धमाकेदार पारी खेली। लुइस ने 9 जुलाई 2017 को किंग्सटन में भारत के खिलाफ महज 53 गेंदों में शतक ठोक दिया था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए थे। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को एविन लुइस ने तूफानी शुरुआत दिलाई और सिर्फ 53 गेंदों में शतक बना दिया। लुइस ने सिर्फ 62 गेंदों में 125 रन बनाए और अपनी पारी में 12 छक्के और 6 चौके लगाए। लुइस की इस धमाकेदार पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने 191 रनों का बड़ा लक्ष्य महज 18.3 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/year-ender-2017-top-5-run-scorers-in-odis-673527″][/link-to-post]

TRENDING NOW

5. कॉलिन मुनरो- साल 2017 के पहले महीने में महज 52 गेंदों में शतक ठोकने वाले कॉलिन मुनरो ने नवंबर में भी धमाकेदार शतक ठोका। 4 नवंबर 2017 को मुनरो ने टीम इंडिया के खिलाफ राजकोट में सिर्फ 54 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की। मुनरो ने इस शतकीय पारी में 7 चौके और 7 छक्के लगाए। मुनरो की इस पारी के दम पर कीवी टीम ने टीम इंडिया को 40 रन के बड़े अंतर से मात दी।