×

एशेज 2017-18: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन शतक के करीब पहुंचे स्टीवन स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया 203/3

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से 200 रन पीछे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Dec 15, 2017, 04:16 PM (IST)
Edited: Dec 15, 2017, 04:18 PM (IST)

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे रोमांचक पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन मेजबान टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने 92 रनों की शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर 203 रन बना लिए हैं, स्मिथ अपने शतक से 8 रन दूर हैं। वहीं इंग्लैंड अब भी मैच में 200 रन की बढ़त लिए हुए है। स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने शानदार अर्धशतक बनाया। इंग्लैंड के क्रेग ओवरटन ने दोनों सलामी बल्लेबाजों कैमरून बैंक्रॉफ्ट और डेविड वॉर्नर को 55 के स्कोर के अंदर पवेलियन भेज ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिए।

दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड की पारी के साथ हुई। शतक बनाकर खेल रहे डेविड मलान ने विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बियरस्टो के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। बियरस्टो ने पर्थ के मैदान पर अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक जड़ा। मलान और बियरस्टो ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 237 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी बनाई। हालांकि इन दोनों के अलावा कोई और इंग्लिश बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड ने मिलकर लंच तक इंग्लैंड की पारी को 403 पर समेट दिया। एक समय पर लग रहा था कि इंग्लैंड 450 का आंकड़ा पार कर लेगा लेकिन मलान और बियरस्टो के आउट होने के बाद ये उम्मीद खत्म हो गई।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/australia-vs-england-3rd-test-lunch-dawid-malan-jonny-bairstows-record-breaking-fifth-wicket-partnership-take-visitors-to-403-on-day-2-669771″][/link-to-post]

TRENDING NOW

लंच के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाजों वॉर्नर-बैंक्रॉफ्ट की शुरुआत खराब रही। क्रेग ओवरटन ने पहले अनुभवी वॉर्नर को 25 के स्कोर पर एलबीडबल्यू किया। वहीं बैंक्रॉफ्ट भी 22 रन बनाकर ओवरटन की गेंद पर बियरस्टो को कैच थमा बैठे। इसके बाद पारी का जिम्मा उस्मान ख्वाजा और कप्तान स्मिथ ने संभाला। दोनों के बीच 124 रनों की साझेदारी बनी, जिसकी मदद से कंगारू टीम ने 150 का आंकड़ा पार किया। 52वें ओवर में अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद ख्वाजा क्रिस वोक्स की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। दिन खत्म होने तक शॉन मार्श 7 रन बनाकर कप्तान का साथ दे रहे हैं।