×

डेब्‍यू मैच में शतक जड़ने के बाद रहाणे बोले- रन के बारें में नहीं सोच रहा था

टीम इंडिया के टेस्‍ट टीम के उप कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने बुधवार को हैंपशॉयर की ओर से नॉटिंघमशॉयर के खिलाफ मैच के तीसरे दिन 260 गेंद में 119 रन की पारी खेली

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - May 23, 2019 9:06 PM IST

काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करते हुए शतक जड़ने वाला सिर्फ तीसरा भारतीय बल्लेबाज बनने के बाद अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी योजना अधिक से अधिक समय तक बल्लेबाजी करने की थी।

पढ़ें: विश्‍व कप में 40 साल के ताहिर सबसे उम्रदराज, मुजीब होंगे सबसे युवा

रहाणे ने बुधवार को हैंपशॉयर की ओर से नॉटिंघमशॉयर के खिलाफ मैच के तीसरे दिन 260 गेंद में 119 रन की पारी खेली।

वेबसाइट क्रिकइंफो की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में रहाणे ने कहा, ‘मैं अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूं। मैं मौके का फायदा उठाना चाहता था। मेरी योजना अधिक से अधिक समय तक बल्लेबाजी करने की थी। मैं रनों के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं सिर्फ क्रीज पर समय बिताना चाहता था और अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाना चाहता था और यह काम कर गया।’

भारत की टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रहाणे ने कहा, ‘बल्लेबाज के रूप में यहां अनुशासन काफी महत्वपूर्ण है। रणनीति साफ थी कि गेंद को जितना संभव हो उतनी देर से खेलने का प्रयास करना है।’

पढ़ें: इस वर्ल्‍ड कप में आखिरी बार दिखेगा इन महारथियों का खेल

काउंटी क्रिकेट में पदार्पण करते हुए शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज पीयूष चावला जबकि दूसरे बल्लेबाज मुरली विजय थे। रहाणे ने सैम नॉर्थईस्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 257 रन की साझेदारी की। सैम ने 133 रन बनाए।

TRENDING NOW

ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप के संदर्भ में रहाणे ने कहा, ‘निश्चित तौर पर मैं भारत का समर्थन करूंगा। हमारी टीम मजबूत है और मुझे यकीन है कि टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन करेगी।’