×

विश्‍व कप : दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच होगी रोचक जंग

दोनों टीमों ने मौजूदा विश्‍व कप में उम्‍मीद के मुताबिक अब तक प्रदर्शन नहीं किया है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 22, 2019 5:25 PM IST

दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी हैं। अब रविवार को लॉर्ड्स पर होने वाले विश्व कप मैच में दोनों की निगाहें सांत्वना भरी जीत दर्ज करने पर लगी होगी।

पढ़ें: इंग्लैंड पर मिली जीत से श्रीलंका का मनोबल बढ़ेगा: जयवर्धने

दक्षिण अफ्रीका ने 6 मैचों में केवल 3 अंक ही हासिल किए हैं और वह टूर्नामेंट से बाहर ही हो गई है जबकि पाकिस्तान अब भी सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकता है, बशर्ते वह अपने बचे हुए चारों मैच जीत ले और अन्य परिणाम उसके पक्ष में जाएं।

पढ़ें: बटलर ने हार के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया

पाकिस्तान को टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में वेस्टइंडीज ने पस्त किया और कई ने इसकी तुलना 1992 में शुरूआत की तरह की जिसमें उन्होंने खिताब हासिल किया था।

भारत से पाक की हार के बाद समर्थकों की उम्‍मीदें टूटी

इसके बाद 16 जून को भारत से मिली करारी शिकस्त के बाद समर्थकों की उम्मीदें भी टूट गईं। यह हैरानी की बात नहीं है कि प्रशंसकों ने सरफ़राज़ अहमद के नेतृत्व वाली टीम की आलोचना में थोड़ा संयम दिखाया और कहीं से भी गुटबाजी की बातें सामने नहीं आईं।

पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कड़ी आलोचना आम बात है। उम्मीदें हमेशा काफी ज्यादा होती हैं।’

पाक की ओर से आमिर ने किया अच्‍छा प्रदर्शन

भारत के खिलाफ मैच में गेंदबाजी में मोहम्मद आमिर एकमात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम की बल्लेबाजी व क्षेत्ररक्षण ने फिर निराश किया। सीनियर खिलाड़ी शोएब मलिक के अंतिम टूर्नामेंट में एक अन्य मैच मिलने की उम्मीद नहीं है।

दक्षिण अफ्रीका ने किया निराश

दक्षिण अफ्रीका ने अपने निराशाजनक अभियान में गलतियों से सीख नहीं ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने कुछ बेहतर किया लेकिन अंत में मुकाबला हार गई।

मुख्य कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि टीम का लक्ष्य बचे हुए मैचों में बेहतर खेल दिखाना है। उन्होंने कहा, ‘हमें अब भी तीन मैच खेलने है और मैं चाहूंगा कि हम कम से कम उतना बेहतर तो करें जितना हम कर सकते हैं।’

पढ़ें: भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, भुवनेश्वर की जगह शमी टीम में

उन्होंने कहा, ‘इस टीम में एक चीज है कि कुछ खिलाड़ियों का यह अंतिम विश्व कप है और मैं चाहूंगा कि वे अच्छे प्रदर्शन से विश्व मंच को छोड़ें।’ लेग स्पिनर इमरान ताहिर और बल्लेबाज जेपी डुमिनी यहां टीम का अभियान समाप्त होने के बाद वनडे से संन्यास ले लेंगे। यह लॉर्ड्स में विश्व कप का पहला मैच होगा और यह देखना होगा कि पिच कैसा बर्ताव करती है।

संभावित टीमें : –

पाकिस्तान :

सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, हसन अली, शाहदाब खान, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह आफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शोएब मलिक, इमाद वसीम और आसिफ अली।

दक्षिण अफ्रीका :

TRENDING NOW

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, कागिसो रबाडा, ड्वेन प्रीटोरियस, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज शम्‍सी, इमरान ताहिर, लुंगी एंगिडी, क्रिस मॉरिस, रासी वान डर डुसेन और बी हेंड्रिक्स।