×

भारतीय टी20 लीग, तीसरा मैच: ब्रेंडन मैकुलम, एबी डिविलियर्स की पारियों की मदद से कोलकाता को जीत के लिए मिला 177 रनों का लक्ष्‍य

मैकुलम ने 27 गेंदों पर 43 रन जबकि एबी डिविलियर्स ने 23 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - April 8, 2018 10:12 PM IST

भारतीय टी 20 लीग के तीसरे मुकाबले में बैंगलोर ने ब्रेंडन मैकुलम और एबी डिविलियर्स की पारियों की मदद से 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। मैकुलम ने 27 गेंदों पर 43 रन जबकि एबी डिविलियर्स ने 23 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली। अपनी इंनिंग में डिविलियर्स ने पांच छक्‍के ओर एक चौका लगाया। कोलकाता के गेंदबाज नीतीश राणा ने केवल एक ओवर डाला जिसमें लगातार दो गेंद पर एबी डिविलियर्स और विराट कोहली का विकेट निकाला। एक समय में बड़े स्‍कोर की ओर जाती दिख रही बैंगलोर की टीम की रफ्तार कोहली और डिविलियर्स के आउट होने के बाद काफी धीमी हो गई। कोलकाता को अब जीत के लिए 177 रन बनाने हैं।

TRENDING NOW

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/deepika-padukone-dances-with-cricket-biggies-in-india-t20-league-commercial-after-virat-kohli-declines-to-share-screen-699489″][/link-to-post]

भारतीय टी 20 लीग के इस सीजन में पहली बार कप्‍तानी कर रहे कोलकाता के कप्‍तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और विराट कोहली की टीम को पहले बल्‍लेबाजी करने का न्‍योता दिया। बैंगलोर की टीम ने 18 रन के स्‍कोर पर ही क्विंटन डी कॉक 4(4) के रूप में अपना पहला विकेट खोया। इसके बाद ब्रेंडन मैकुलम 43(27) ने तीसरे नंबर पर खेलने आए कप्‍तान विराट कोहली के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। मैकुलम ने आते ही टीम के लिए तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए। हालांकि नौवें ओवर में वो सुनील नारायण का शिकार हो गए। विराट कोहली 31(33) नेेकाफी धीमी गति से रन बनाए। चौथे नंबर पर खेलने आए एबी डिविलियर्स 44(23) ने भी मैकुलम की तर्ज पर आतिशी पारी खेली। उन्‍होंने 191.30 की स्‍ट्राइक रेट से 23 गेंदो पर 44 रन बनाए। जिसके बाद नितिश राणा की गेंद पर एक और छक्‍के की तलाश में कैच आउट हो गए। अंत में मंदीप सिंह 37(18) ने बड़े शॉट लगाकर दर्शकों का अच्‍छा मनोरंजन किया। हालांकि वो विनय कुमार की गेंद पर कुलदीप यादव के हाथों कैच लपके गए। विनय कुमार ने अपने दो आवरों में दो विकेट लिए। पीयूष चावला, सुनील नारायण और मिशेल जॉनसन ने एक-एक विकेट लिया।