×

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के मयंक अग्रवाल ने लिया शानदार कैच, जिसने देखा होश उड़ गए

मयंक अग्रवाल के इस शानदार कैच की खूब तारीफ हुई।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - April 7, 2017 9:54 AM IST

कायरॉन पोलार्ड का शानदार कैच लेने के बाद  मयंक अग्रवाल को बधाई देते साथी खिलाड़ी © BCCI
कायरॉन पोलार्ड का शानदार कैच लेने के बाद मयंक अग्रवाल को बधाई देते साथी खिलाड़ी © BCCI

गुरुवार को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में चौकों- छक्कों की खूब बरसात देखने को मिली। पहले जहां हार्दिक पांड्या ने अशोक डिंडा के एक ओवर में चार छक्के लगाते हुए 30 रन बटोरे तो दूसरी पारी में कायरॉन पोलार्ड द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार दो छक्के लगाते हुए आरपीएस ने मैच सात विकेट से जीत लिया। लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा रोमांचक बात रही मयंक अग्रवाल द्वारा लिए गए कायरॉन पोलार्ड का कैच।

ये बात आरपीएस की पारी के 19वें ओवर की है। कायरॉन पोलार्ड को दूसरी गेंद पर स्ट्राइक मिली। बेन स्टोक्स की लेंथ गेंद पर पोलार्ड ने लॉफ्टेट स्ट्रोक लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद ने बल्ले का मोटा बाहरी किनारा लिया और लॉन्ग ऑन क्षेत्र में उछल पड़ी। मयंक अग्रवाल उस क्षेत्र में फील्डिंग कर रहे थे, गेंद उनसे कुछ दूर थी लेकिन उन्होंने आनन- फानन में डाइव लगाई और कैच को मुकम्मल कर लिया। यह कैच इसलिए भी शानदार था क्योंकि उन्होंने कैच को जमीन पर गिरने के कुछ इंच पहले ही लपक लिया और उसे जमीन पर गिरने नहीं दिया। इस तरह खतरनाक बल्लेबाज कायरॉन पोलार्ड का खात्मा हुआ। पोलार्ड ने 17 गेंदों में 27 रन बनाए। [ये भी देखें- पुणे सुपरजायंट बनाम मुंबई इंडियंस मैच का स्कोरकार्ड]

TRENDING NOW

मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट पर 184 रन बनाए। उनकी ओर से जोस बटलर ने 38, नितिश राणा ने 38, हार्दिक पांड्या ने 35 और कायरॉन पोलार्ड ने 27 रन बनाए। जवाब में आरपीएस ने मैच 19.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत लिया। उनकी ओर से अजिंक्य रहाणे ने 60 और प्लेयर ऑफ द मैच स्टीवन स्मिथ ने नाबाद 84 रन बनाए।