×

आईपीएल 2018: आरसीबी से पहले मैच में टक्‍कर लेने को तैयार केकेआर, क्रिस लिन ने नेट पर जमकर बहाया पसीना

कंधे की चोट से उबर कर लिन अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के साथ प्रेक्टिस सेशन में पहुंचे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - April 3, 2018 11:51 AM IST

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन और वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन ने आईपीएल के अगामी सीजन के लिए सोमवार को ईडन गार्डन्स में अयोजित टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। कंधे की चोट से उबर कर लिन अनुभवी तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन के साथ यहां पहुंचे। यहां पहुंचने के 24 घंटे के अंदर ही उन्होंने अभ्यास शुरू कर दिया जबकि जॉनसन ने आराम करना सही समझा।

मिशेल स्टार्क के चोटिल होने के बाद टीम के लिए जॉनसन की अहमियत बढ़ गयी है। टीम ने स्टार्क की जगह इंग्लैंड के मध्यम गति के तेज गेंदबाज टाम कुरेन को टीम में शामिल किया है। कंधे की चोट से बार बार जूझने वाले लिन ने कहा, ‘‘चिकित्सक और फिजियो खुश हैं कि मैं यह सब कर पा रहा हूं। उम्मीद है कि मैं सही दिशा में आगे बढ़ना जारी रखूंगा। इससे बाहर निकलने के लिए जो भी संभव है मैं वह कर रहा हूं।’’

पाकिस्तान सुपर लीग में संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत झेलने वाले नरेन ने कुलदीप यादव और पीयूष चावला के साथ तीन घंटे से ज्यादा चले अभ्यास सत्र में भाग लिया। इस बीच पता चला कि केकेआर के मालिक शाहरुख खान आठ अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद रहेंगे।

TRENDING NOW

आईपीएल-11 सात अप्रैल से शुरू हो रहा है। इस आईपीएल में दो साल के बैन के बाद राजस्‍थान रॉयल्‍स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की टीम वापसी कर रही है। दोनों टीमों पर स्‍पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण सुप्रीम कोर्ट ने दो साल के लिए बैन कर दिया था।  मौजूदा समय में महेंद्र सिंह धोनी के पास चेन्‍नई सुपर किंग्‍स की कप्‍तानी है। इसी तरह विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की कप्‍तानी करेंगे। आर. अश्‍विन के पास किंग्‍स इलेवन पंजाब की टीम की कमान है। दिनेश कार्तिक को इस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्‍तानी दी गई है। मुंबई इंडियंस की कमान रोहित शर्मा के पास है। दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का सेनापति गौतम गंभीर को बनाया गया है।