×

आईपीएल ऑक्शन में मुझे खरीदने की होड़ को देखकर चेहरे पर आ गई थी घबराहट- मनीष पांडे

सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पहला मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ नौ अप्रैल को खेलना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - April 5, 2018 5:41 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से आईपीएल-11 में खेल रहे मनीष पांडे शुरू से ही आईपीएल में सबसे डिमांडिंग खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उन्‍होंने साल 2014 के आईपीएल के रोमांचक फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम को जितवाया था।। इस आईपीएल में 11 करोड़ रुपये में हैदराबाद ने मनीष पांडे काे अपने पाले में कर लिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-we-play-to-win-the-tournament-but-it-wont-be-easy-says-bhuvneshwar-kumar-698479″][/link-to-post]

TRENDING NOW

मनीष पांडे ने आईपीएल टी20 डॉट कॉम को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ” 11 करोड़ रुपये मिलने की बात सुनते ही मैं काफी नरवस हो गया था। मैं उस वक्‍त दक्षिण अफ्रीका में था और अगले वनडे मुकाबले की तैयारी कर रहा था। मैंने अपने घर फोन मिलाया। भारत में उस वक्‍त आईपीएल के ऑक्‍शन चल रहे थे। घर वालों ने मुझे इसकी जानकारी दी। जैसे-जैसे मुझे खरीदने के लिए बिडिंग अमांउट उपर जा रहा था, मेरे चेहरे पर घबराहट भी बढ़ती जा रही थी।”

बता दें कि मनीष पांडे को खरीदने के लिए चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और किंग्‍स इलेवन पंजाब ने जमकर बिडिंग्‍स की थी। हालांकि अंत में हैदराबाद की टीम उन्‍हें खरीदने में सफल रही। मनीष पांडे ने कहा, “मेरी सालों की मेहनत और तपस्‍या रंग लाई है जो मुझे आईपीएल खेलने के लिए इतनी बड़ी रकम दी जा रही है। निश्चित तौर पर ये मुझपर अतिरिक्‍त दबाव भी डालेगा।” मनीष ने कहा, ” चार साल तक कोलकाता की टीम के लिए खेलने के बाद उसे छोड़ना मेरे लिए काफी भावुक पल हैं। वो मेरे लिए एक परिवार की तरह बन गया था।” सनराइजर्स हैदराबाद को अपना पहला मुकाबला राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ नौ अप्रैल को खेलना है।