×

भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए विंडीज ए टीम में डेरेेेन ब्रावो और कैम्पबेल शामिल

भारत और वेस्टइंडीज ए के बीच तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच आज से खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 17, 2019 9:39 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच के लिए ओपनर जॉन कैम्पबेल और मध्यक्रम के बल्लेबाज डेरेन ब्रावो को वेस्टइंडीज ए टीम में शामिल किया गया है। दोनों टीमों के बीच अभ्यास मैच शनिवार से एंटीगा के कूलीज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

पढ़ें: बल्‍लेबाजी और गेंदबाजी कोच के चयन में भी हमारी बात सुनी जाए: कपिल देव

ब्रावो और कैम्पबेल को भारत के खिलाफ 22 अगस्त से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी मेजबान टीम में जगह दी गई है। ये सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

प्रैक्टिस मैच में वेस्टइंडीज ए की कप्तानी जहमान हैमिल्टन करेंगे। वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को टेस्ट सीरीज से पहले महान ब्रायन लारा और पूर्व बल्लेबाज रामनरेश सरवन की सेवाएं मिलेंगी। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट डायरेक्टर जिमी एडम्स ने कहा कि उन्हें खुशी है कि विंडीज के दो दिग्गज देश के युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करेंगे।

पढ़ें: BCCI चुनाव अधिकारी ने राज्य इकाईयों से 14 सितंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने को कहा

दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट किंग्सटन के सबीना पार्क में 30 अगस्त से खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज ए टीम इस प्रकार है :

TRENDING NOW

जाहमान हैमिल्टन (कप्तान, विकेटकीपर), डेरेन ब्रावो, जॉन कैम्पबेल, जोनाथन कार्टर, अकिम फ्रेजर, कियोन हार्डिंग, कावेम हॉज, ब्रेंडन किंग, जेसन मोहम्मद, मार्किनो मिंडले, खारी पियरे, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड और जेरेमी सोलोजानो।