×

वेस्‍टइंडीज को लगा बड़ा झटका, आंद्रे रसेल विश्‍व कप से हुए बाहर

आंद्रे रसेल ने आईपीएल 2019 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 24, 2019 9:22 PM IST

वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच से पहले सोमवार को करारा झटका लगा जब उसके ऑलराउंडर आंद्रे रसेल घुटने की चोट के कारण विश्व कप के बाकी मैचों से बाहर हो गये।  (World Cup Points Table)

पढ़े:- जस्टिन लैंगर बोले- विश्‍व क्रिकेट को मिल गया है धोनी का उत्‍तराधिकारी, ये..

विश्व कप से पहले आईपीएल 2019 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रसेल की जगह सुनील अंबरीश को वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है। आईसीसी ने बयान में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पुष्टि करती है कि विश्व कप 2019 की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने आंद्रे रसेल की जगह सुनील अंबरीश को टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिये वेस्टइंडीज की टीम में शामिल करने की मंजूरी दे दी है।’’

पढ़े:- World Cup 2019: नवदीप सैनी पहुंचे इंग्‍लैंड, टीम इंडिया में निभाएंगे..

इसमें कहा गया है, ‘‘ऑलराउंडर रसेल बायें घुटने में चोट के कारण टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे। 26 वर्षीय अंबरीश शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं और उन्होंने अब तक छह टेस्ट और छह वनडे खेले हैं।’’

TRENDING NOW

विश्‍व कप में विंडीज को अभी भी तीन मुकाबले खेलने हैं। 27 जून को भारत के खिलाफ उतरने के बाद यह टीम 1 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी। जिसके बाद जेसन होल्‍डर की कप्‍तानी वाली इस टीम का आखिरी मुकाबला 4 जुलाई को अफगानिस्‍तान के खिलाफ होगा।