×

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल

IPL Points Table after RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मैच में छह रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान रॉयल्स को एक स्थान का फायदा हुआ है.

Rajasthan Royals Beat Chennai Super Kings by 6 Runs. IPL Points Table

IPL Points Table 2025 Rajasthan Royals Beat Chennai Super Kings

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. रविवार, 30 मार्च को बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले गए मैच में राजस्थान को जीत मिली. इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में भारी बदलाव हुआ है.

नितीश राणा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर बनाया. राजस्थान रॉयल्स के लिए नितीश राणा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों का सामना किया. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और पांच छक्के लगाए. खलील अहमद, नूर अहमद और मतीशा पथिराना ने दो-दो विकेट अपने नाम किए.

रुतुराज गायकवाड़ ने खेली कप्तानी पारी

सुपर किंग्स की टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 63 रन बनाए. उन्होंने 44 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. हालांकि उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई.

TRENDING NOW


धोनी और जडेजा ने की कोशिश

रविंद्र जडेजा ने नाबाद 32 और महेंद्र सिंह धोनी ने 16 रन बनाए. इन्होंने चेन्नई की टीम जीत की उम्मीदें बनाए रखीं. लेकिन अंत में चेन्नई की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई.

राजस्थान रॉयल्स को एक स्थान का फायदा

इस जीत के सात ही राजस्थान की टीम अब पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर आ गई है. उसका रनरेट -1.112 का है. वहीं मुंबई इंडियंस की टीम अब आखिरी स्थान पर खिसक गई है. वहीं लगातार दो हार के बाद चेन्नई की टीम अब सातवें स्थान पर है. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अब भी टॉप पर है.

यहां देखें पूरा पॉइंट्स टेबल

रैंकटीममैचजीतहारटाई/बेनतीजारनरेटअंक
1रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु2200+2.2664
2दिल्ली कैपिटल्स2200+1.3204
3लखनऊ सुपर जायंट्स2110+0.9632
4गुजरात टाइटंस2110+0.6252
5पंजाब किंग्स1100+0.5502
6कोलकाता नाइट राइडर्स2110-0.3082
7चेन्नई सुपर किंग्स3120-0.7712
8सनराइजर्स हैदराबाद3120-0.8712
9राजस्थान रॉयल्स3120-1.1122
10मुंबई2020-1.1630

trending this week