×

सचिन बनाम विराट बनाम संगाकारा- 299 वनडे इंटरनेशनल मैचों बाद कैसे हैं तीनों के आंकड़े

सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में शतक के साथ ही वनडे इंटरनेशनल मैचों में अपने 14000 रन पूरे किए. और यह तिकड़ी ही है जिसने वनडे में यह मुकाम हासिल किया है. कोहली रविवार को...

Sachin Tendulkar vs Virat Kohli vs Kumar Sangakkara

सचिन तेंदुलकर, कुमार संगाकारा और विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में शतक के साथ ही वनडे इंटरनेशनल मैचों में अपने 14000 रन पूरे किए. और यह तिकड़ी ही है जिसने वनडे में यह मुकाम हासिल किया है. कोहली रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर का 300वां मैच खेलेंगे. और इससे पहले देखते हैं कि 299 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद सचिन, कोहली और कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड कैसा था.

sachin Tendulkar
sachin Tendulkar

मैच और पारी- Sachin vs Virat vs Sangakkara

सचिन तेंदुलकर ने 2999 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद 290 पारियां खेली थी. और विराट कोहली ने 287 पारियां खेली हैं. वहीं श्रीलंका के कुमार संगाकारा ने 299 ODI के बाद 280 पारियां खेली थीं.

Virat Kohli ODI Record

रन- Sachin vs Virat vs Sangakkara

सचिन तेंदुलकर ने 299 वनडे मैचों के बाद 11537 रन बनाए थे. वहीं कुमार संगाकारा ने 9502 रन बनाए थे. विराट कोहली इस मामले में सबसे आगे निकल चुके हैं. वह 299 वनडे मैचों में 14085 रन बना चुके हैं.

Kumar Sangakkara

TRENDING NOW


सर्वाधिक स्कोर- Sachin vs Virat vs Sangakkara

विराट कोहली का 299 मैचों के बाद सर्वाधिक स्कोर 183 रन है. वहीं सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक स्कोर 186 रन नॉट-आउट था. वहीं कुमार संगाकारा का इस वक्त सर्वाधिक स्कोर नाबाद 138 रन था.

बल्लेबाजी औसत- Sachin vs Virat vs Sangakkara

यहां तो विराट कोहली बहुत आगे हैं. 299 मैचों के बाद कोहली का वनडे में बैटिंग औसत 58.20 का है. वहीं सचिन तेंदुलकर का 299 वनडे इंटरनेशनल मैचों के बाद 44.20 का था. कुमार संगाकारा का बैटिंग औसत 299 मैचों के बाद 38.16 का था.

Sachin Tendulkar Century

स्ट्राइक-रेट- Sachin vs Virat vs Sangakkara

299 वनडे मैचों के बाद सचिन का स्ट्राइक रेट 86.64 का था. और विराट कोहली का स्ट्राइक-रेट 93.41 का है. कुमार संगाकारा का स्ट्राइक रेट 75.58 का था.

शतक और अर्धशतक- Sachin vs Virat vs Sangakkara

विराट कोहली वनडे में 51 शतक लगाकर सबसे आगे हैं. इसके साथ ही उन्होंने 73 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. सचिन तेंदुलकर ने 33 सेंचुरी और 56 हाफ सेंचुरी लगाई थीं. वहीं कुमार संगाकारा ने 11 सेंचुरी और 65 हाफ सेंचुरी लगाई थीं.

सचिन और कुमार संगाकारा का वनडे करियर रिकॉर्ड

सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैचों में 18426 रन बनाए. उनका बैटिंग औसत 44.23 का रहा. वनडे में तेंदुलकर ने 49 सेंचुरी और 96 हाफ सेंचुरी लगाईं. वहीं संगाकारा ने 404 मैचों में 14234 रन बनाए. उनका औसत 41.98 का रहा. उन्होंने 25 सेंचुरी और 93 हाफ सेंचुरी लगाईं.

trending this week