×

धोनी से लेकर राहुल तक- IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 कप्तान

IPL में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन से हैं. हम देख रहे हैं टॉप 7 कप्तान. इस लिस्ट में धोनी से लेकर राहुल तक मौजूद हैं.

MS Dhoni-7

MS Dhoni-7

महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना कप्तान नियुक्त किया है. नियमित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के फ्रैक्चर होने के बाद चेन्नई को यह फैसला करना पड़ा है. धोनी आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में हैं. एक नजर डालते हैं आईलीएल में कप्तान रहते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों पर.

Virat Kohli's 5 fastest half-centuries in Indian Premier League history
Virat Kohli’s 5 fastest half-centuries in Indian Premier League history

विराट कोहली

आईपीएल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है. कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करते हुए 143 मैचों की 142 पारियों में कप्तानी करते हुए 4994 रन बनाए. उनका औसत 41.96 का रहा. कोहली ने पांच सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी कप्तानी रहते हुए बनाए.

MS Dhoni
MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी

महेंद्र सिंह धोनी को एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान बने हैं. धोनी ने 226 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की कप्तानी की है. इन मैचों में उन्होंने 39.82 के औसत से 4660 रन बनाए हैं. धोनी का स्ट्राइक रेट आईपीएल में 137.46 का रहा है. धोनी ने आईपीएल में कोई शतक नहीं लगाया है. उन्होंने आईपीएल में 22 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

Rohit Sharma

TRENDING NOW


रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने 158 मैचों में मुंबई इंडियंस की कप्तानी की है. टीम के पूर्व कप्तान ने 28.07 के औसत से 3986 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट भी 129.37 का है. रोहित ने आईपीएल में 25 हाफ सेंचुरी लगाई हैं. हालांकि वह आईपीएल में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं.

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करने वाले गंभीर का रिकॉर्ड भी अच्छा है. बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने 129 मैचों में कप्तानी की और 3518 रन बनाए हैं. गंभीर का कप्तान रहते हुए उन्होंने 31.13 के औसत से बल्लेबाजी की. उनका स्ट्राइक-रेट कप्तान रहते हुए 122.79 का रहा. गंभीर ने आईपीएल में कप्तान रहते हुए 31 हाफ सेंचुरी लगाईं.

David Warner
David Warner

डेविड वॉर्नर

दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए वॉर्नर ने 83 मैचों में 3356 रन बनाए. बतौर कप्तान बाएं हाथ के वॉर्नर ने 45.35 के औसत से बल्लेबाजी की. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का स्ट्राइक-रेट 140.53 का रहा. इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कप्तान एक सेंचुरी और 32 हाफ सेंचुरी लगाईं.

KL Rahul
(Image credit- @StarSportsIndia X)

केएल राहुल

पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते हुए राहुल ने ने 48.92 के औसत से 2691 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक-रेट 131.97 का रहा है. इस दौरान उन्होंने तीन सेंचुरी और 21 हाफ सेंचुरी लगाई हैं.

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहते हुए उन्होंने 74 मैचों में 2162 बनाए हैं. इन मैचों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का औसत 35.44 का रहा है. और स्ट्राइक-रेट 132.80 का रहा है.

trending this week