×

कोहली ने बनाया 'विराट' रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्‍तान बने

भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने वर्ल्‍ड कप के 38वें मैच में मेजबान इंग्‍लैंड के खिलाफ 66 रन की पारी खेली

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: Jun 30, 2019, 10:15 PM (IST)
Edited: Jun 30, 2019, 10:15 PM (IST)

मौजूदा वर्ल्‍ड कप में भले ही विराट कोहली के बल्‍ले से अब तक कोई शतक नहीं निकला हो बावजूद इसके भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान ने लगातार 5 अर्धशतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया है।

पढ़ें: अफगानिस्तान-पाकिस्तान फैंस की झड़प के बाद ICC का बड़ा बयान

विराट ने 12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में अब तक 5 अर्धशतक लगाए हैं। उन्‍होंने रविवार को मेजबान इंग्‍लैंड के खिलाफ 76 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौके शामिल हैं। किसी एक वनडे वर्ल्‍ड कप में लगातार 5 अर्धशतक जड़ने वाले कोहली दुनिया के पहले कप्‍तान बन गए हैं।

पढ़ें: चहल की हुई जमकर धुनाई, World Cup में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

इंग्‍लैंड में जारी वर्ल्‍ड कप में कोहली ने मौजूदा चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 77 गेंदों पर 82 रन की पारी खेली थी जबकि पाकिस्‍तान के खिलाफ 77 रन बनाए थे। अफगानिस्‍तान के खिलाफ कोहली के बल्‍ले से 63 गेंदों पर 67 रन निकले थे वहीं वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 82 गेंदों पर 72 रन बनाए थे।

स्‍टीव स्मिथ की बराबरी की

30 वर्षीय कोहली ने किसी एक वर्ल्‍ड कप में लगातार पांच बार 50 से अधिक का स्‍कोर करने के मामले में ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज स्‍टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है। स्मिथ ने पिछले वर्ल्‍ड कप (2015) में इस उपलब्धि को हासिल की थी।

वनडे में सर्वाधिक शतकीय साझेदारी के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंचे

वर्ल्‍ड कप के 38वें मुकाबले में कोहली और रोहित शर्मा की जोड़ी ने इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को संकट से निकाला। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सर्वाधिक शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम है। दोनों ने 26 बार शतकीय साझेदारी निभाई है।

इस लिस्‍ट में दूसरे नंबर पर रोहित और विराट की जोड़ी पहुंच गई। दोनों ने अब तक 17 बार 100 से अधिक रन जोड़े हैं। तीसरे नंबर पर रोहित और शिखर धवन हैं जिन्‍होंने 16 बार शतकीय साझेदारी की है।

TRENDING NOW

गौरतलब है कि कोहली ने हाल में सबसे कम पारियों में 20,000 इंटरनेशनल रन भी पूरे किए थे। इससे पहले उन्‍होंने इसी वर्ल्‍ड कप में सबसे तेज 11,000 वनडे इंटरनेशनल रन भी बनाए थे।