×

IPL 2018: विजय शंकर, ऋषभ पंत पर भारी पड़ा धोनी, वॉट्सन का अर्धशतक; चेन्‍नई को मिली 13 रन से जीत

चेन्‍नई ने जीत के लिए 212 रनों का लक्ष्‍य दिया था। दिल्‍ली की पूरी टीम केवल 198 रन ही बना पाई।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 1, 2018 12:02 AM IST

आईपीएल 2018 के 30वें मुकाबले को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने पुणे में अपने होम ग्राउंड पर 13 रनों से जीत लिया। चेन्‍नई की टीम ने 20 ओवरों में 211/4 रन बनाए। जवाब में दिल्‍ली की टीम केवल 198/5 रन ही बना पाई। दिल्‍ली की तरफ से ऋषभ पंत 79(45) और विजय शंकर 54(31) ने शानदान अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन चेन्‍नई के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी 51(22) और शेन वॉट्सन 78(40) काअर्धशतक दोनों की पारियों पर भारी पड़ा। चेन्‍नई ने ये मैच 13 रनों से जीत लिया। शेन वॉट्सन को मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-anushka-sharma-gives-flying-kiss-to-virat-kohli-during-indian-premier-league-707220″][/link-to-post]

बड़े लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी दिल्‍ली की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। महज 10 रन के स्‍कोर पर पृथ्‍वी शॉ 9(5) केएम आसिफ की गेंद पर रवींद्र जड़ेजा के हाथों लपके गए। कॉलिन मुनरो ने कप्‍तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया। दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हुई। जिसके बाद टीम के 46 के स्‍कोर पर पांचवे ओवर में कॉलिन मुनरो 26(16) आसिफ की गेंद पर कर्ण शर्मा के हाथों कैच आउट हुए। पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले कप्‍तान श्रेयस अय्यर 13(14) इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। शेन वॉट्सन और धोनी ने मिलकर उन्‍हें रन आउट कर दिया।

अबतक इस सीजन में कुछ खास नहीं कर पाने वाले ग्‍लेन मैक्‍सवेल का प्रदर्शन इस मैच में भी खराब रहा। पांच गेंद पर छह रन बनाकर रवींद्र जड़ेजा ने उन्‍हें बोल्‍ड कर दिया। ऋषभ पंत ने जिसके बाद विजय शंकर के साथ मिलकर 88 रन जोड़े। 18वें ओवर में पंत भी 45 गेंद पर 79 रन की पारी खेलने के बाद लुंगी एनगिडी की गेंद पर रवींद्र जड़ेजा के हाथों कैच आउट हुए। विजय शंकर 53(30) ने अंतिम दो ओवर में लगातर छक्‍के लगाए। 19वें ओवर में 21 रन ठोककर उन्‍होंने मैच में कुछ हद तक बने रहने का प्रयास जरूर किया। अंतिम ओवर में दिल्‍ली को जीत के लिए 27 रन चाहिए थे, लेकिन दिल्‍ली केवल 14 रन ही बना पाई। चेन्‍नई के केएम आसिर्फ को मैच में दो विकेट मिले, जबकि जुंगी एनगिडी , रवींद्र जड़ेजा को एक-एक विकेट मिला।

चेन्‍नई की बल्‍लेबाजी

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/suryakumar-yadav-rohit-sharma-likely-to-bat-in-the-top-order-in-upcoming-matches-707338″][/link-to-post]

शेन वाट्सन और फॉफ डु प्‍लेसिस पहले बल्‍लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए। वाट्सन 78(40) ने सात छक्‍कें और चार चौकों की मदद से शानदार पारी खेली। शेन वाट्सन ने मैदान के हर हिस्‍से में बड़े शार्ट्स लगाए। दिल्‍ली के बॉलर वाट्सन के सामने बचते हुए नजर आए। वहीं दूसरे छोर पर फॉफ डु प्‍लेसिस 33(33) ने बेहद संभलकर वाट्सन का साथ निभाया। पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 102 रनों की पार्टनरशिप हुई। जिसके बाद 11वें ओवर में डु प्‍लेसिस विजय शंकर की गेंद पर ट्रेंट बोल्‍ट को कैच थमाकर आउट हो गए। दो गेंद पर एक रन बनाकर अगले ही ओवर में तीसरे नंबर पर खेलने आए सुरेश रैना भी चलते बने। उन्‍हें ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने बोल्‍ड कर दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-dinesh-karthiks-catch-by-virat-kohli-stuns-anushka-sharma-707279″][/link-to-post]

टीम के 130 के स्‍कोर पर शेन वाट्सन बड़ा शार्ट लगाने के चक्‍कर में अमित मिश्रा की गेंद पर लियाम प्लंकेट को आसान कैच थमाकर आउट हुए। सलामी बल्‍लेबाजों से मिली मजबूत शुरुआत को अंबाती रायडू और कप्‍तान महेंद्र सिंह ने बेकार नहीं जाने दिया। रयडू पारी के आखिरी ओवर में 25 गेंद पर 42 रन बनाकर रन आउट हुए। महेंद्र सिंह धोनी ने 22 गेंद पर 51 रन की पारी खेली 20वें ओवर की अंतिम गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

गेंदबाजी में ग्‍लेन मैक्‍सवेल, विजय शंकर और अमित मिश्रा को एक-एक विकेट मिला।

टॉस रिपोर्ट: दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने टॉस जीतकर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को पहले बल्‍लेबाजी करने का मौका दिया है। चेन्‍नई की टीम में तीन बदलावा किए गए हैं। फाफ डु प्लेसिस, कर्ण शर्मा और लुंगी एनगिडी को प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। दीपक चाहर चोट के चलते बाहर हैं, जबकि सैम बिलिंग्‍स को इस मैच से ब्रेक दिया गया है। दिल्‍ली की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

चेन्नई सुपर किंग्स (प्‍लेइंग इलेवन): शेन वॉट्सन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, फफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी (कप्‍तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा , हरभजन सिंह, एनगिडी, केएम आसिफ।

दिल्ली डेयरडेविल्स (प्‍लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्‍तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, लियाम प्लंकेट, अमित मिश्रा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।

TRENDING NOW

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-mandeep-singh-couldnt-beat-virat-kohli-on-fastest-3-run-challenge-707315″][/link-to-post]

पिच रिपोर्ट: पुणे की पिच बल्‍लेबाजी के लिए अच्‍छी मानी जाता है। चेन्‍नई और मुंबई के बीच मैच की तरह दिल्‍ली के खिलाफ मैच में भी यहां स्पिनरों को मदद मिलेगी। पिच पर घास है, ऐसे में गेम जब आगे बढ़ेगा तो स्पिनर बल्‍लेबाजों पर हावी होते नजर आ सकते हैं। ये पिच बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए ही अच्‍छी है। मैच के दौरान