×

IPL 2018: राजस्‍थान के खिलाफ 95* रन बना केएल राहुल ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

अपनी पारी में केएल राहुल ने 11 चौके और दो छक्‍के लगाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 9, 2018 12:50 AM IST

राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने मंगवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 40वें मुकाबले में मेहमान किंग्‍स इलेवन पंजाब को 15 रन से हरा दिया। राजस्‍थान ने जीत के लिए पंजाब को 159 रनों का लक्ष्‍य दिया, जिसे मेहमान टीम नहीं बना सकी। केएल राहुल के अलावा पूरी टीम के खराब प्रदर्शन के कारण 15वे आवर के बाद ही साफ हार नजर आने लगी थी।

राजस्‍थान की टीम ये मैच जीतने में कामयाब जरूर रही, लेकिन पंजाब के केएल राहुल दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह से कामयाब रहे। राहुल अपनी टीम को जिताने के लिए अंत तक संघर्ष करते रहे। उन्‍होंने 11 चौकों और छह छक्‍कों की मदद से 70 गेंद पर 95 रनों की नाबाद पारी खेली।

राहुल ने बनाया ये रिकॉर्ड

केएल राहुल ने इस मैच में 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही वो इस आईपीएल सीजन में सबसे तेज और सबसे धीरे अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। किंग्‍स इलेवन पंजाब के पहले मुकाबले में राहुल ने दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था। अब उन्‍होंने 48 गेंद पर संयुक्‍त रूप से सबसे धीरे अर्धशतक लगाया। इस सीजन के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के मनीष पांडे ने भी 48 गेंदो पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया था।

इसी आईपीएल में राहुल 44 गेंदों पर अर्धशतक भी पूरा कर चुके हैं। एक्‍सपर्ट का मानना है कि राहुल टीम की जरूरत के हिसाब से खुद को ढाल लेते हैं। इस मैच में 48 गेंदों पर अर्धशतक बनाने के बाद उन्‍होंने टीम को लक्ष्‍य तक पहुंचाने के लिए अपने बाकी के 45 रन बनाने के लिए महज 22 गेंदे खेली।