×

इंग्‍लैंड में इंडिया ए की शर्मनाक हार, इंग्‍लैंड लॉयंस ने 253 रन से रौंदा

इंडिया ए की ओर से दूसरी पारी में रिषभ पंत ने सबसे अधिक 61 रन की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 19, 2018 7:51 PM IST

इंग्‍लैंड लॉयंस ने इंडिया ए टीम को एकमात्र अनौपचारिक टेस्‍ट मैच में 253 रन से हरा दिया। मेजबान टीम की ओर से रखे गए 421 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंडिया ए टीम 167 रन पर ऑलआउट हो गई।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sri-lanka-vs-south-africa-important-part-of-playing-spin-in-test-is-trusting-your-defence-says-faf-du-plessis-727605″][/link-to-post]

इंडिया ए की ओर से दूसरी पारी में विकेटकीपर रिषभ पंत ने 71 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। रिषभ ने 7 चौके और 2 छक्‍का लगाया। उन्‍होंने पहली पारी में भी 58 रन बनाए थे। अजिंक्‍य रहाणे  ने दूसरी पारी में 48 रन बनाए।

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। ओपनर मुरली विजय पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्‍ड होकर पवेलियन लौट गए। पृथ्‍वी शॉ भी खाता खोले बगैर आउट हो गए। इंडिया ए टीम ने एक समय 54 रन के कुल योग पर अपने 5 विकेट गंवा दिए थे।

जयंत यादव दूसरी पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों में तीसरे नंबर पर रहे। उन्‍होंने 21 रन की पारी खेली। मोहम्‍मद सिराज ने 11 जबकि शाहबाज नदीम ने 10 रन बनाए।

इंग्‍लैंड लॉयंस की ओर से पहली पारी में 180 रन बनाने वाले अनुभवी ओपनर एलिस्‍टर कुक दूसरी पारी में 5 रन ही बना सके। डेविड मालान ने 56 जबकि कप्‍तान पोप 50 रन पर नाबाद रहे।

TRENDING NOW

इंग्‍लैंड लॉयंस ने पहली पारी में 423 रन बनाए थे। जवाब में इंडिया ए टीम 197 रन पर ढेर हो गई थी। मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी 5 विकेट पर 194 पर घोषित की थी।