×

चैंपियन चेन्नई को मिले 20 करोड़, नेहरा जी 100 दिन की कोचिंग से हुआ मालामाल

आईपीएल 2018 में जहां एक ओर खिलाड़ी मालामाल हुए हैं। वहीं दूसरी ओर कोचिंग स्‍टॉफ को भी मिले हैं करोड़ो।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 30, 2018 2:40 PM IST

आईपीएल 2018 खत्‍म हो गया है। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। बीसीसीआई ने इस बड़ी जीत के लिए धोनी की सेना को 20 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी। रनरअप टीम को भी 12.50 करोड़ रुपये दिए गए हैं। मैदान पर कैमरे के सामने दिखने वाले चेहरों की तनख्‍वाह को आईपीएल ऑक्‍शन के दौरान सभी के सामने नजर आती है, लेकिन क्‍या कभी सोचा है कि टीमों को निखारने वाले कोचिंग स्‍टॉफ को कितनी तनख्‍वाह मिलती है। नहीं पता…तो हम आज इसकी जानकारी देते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/australia-can-not-play-test-match-with-ireland-before-2019-ashes-717004″][/link-to-post]

टाइम्‍स ऑफ इंडिया अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आशीष नेहरा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से एक सीजन में गेंदबाजी कोचिंग के लिए चार करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। बताया गया कि टीम इंडिया को कोचिंग देने वाले रवि शास्‍त्री बीसीसीआई से सालाना सात करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उनके अंदर काम करने वाले सपोर्ट स्‍टॉफ को भी करीब दो करोड़ बीसीसीआई से मिलता है।

इस रिपोर्ट में बताया गया कि न्‍यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज डेनियल विटोरी आईपीएल के सबसे महंगे कोच हैं। हालांकि रिपोर्ट में ये साफ नहीं किया गया बैंगलोर ने उन्‍हें कोचिंग देने के लिए कितनी तनख्‍वाह दी। दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के कोच रहे रिकी पोंटिंग को इस सीजन के लिए 3.7 करोड़ रुपये की रकम मिली। महंगे कोचों की फेहरिस्‍त में न्‍यूजीलैंड के स्‍टीफन फ्लेमिंग भी कम नहीं हैं। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने उन्हें इस सीजन के लिए 3.2 करोड़ रुपये दिए। वहीं, वीरेंद्र सहवाग भी फ्लेमिंग से ज्‍यादा पीछे नहीं हैं। किंग्‍स इलेवन पंजाब के मेंटर सहवाग को आईपीएल 2018 में पंजाब की टीम को निखारने के लिए तीन करोड़ रुपए मिले।

राजस्‍थान रॉयल्‍स के शेन वार्न को इस सीजन के लिए 2.7 करोड़ मिले, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने जैक कैलिस को 2.5 करोड़ रुपये की रकम अदा की। श्रीलंका के महेला जयवर्धने भी खूब मालामाल हुए। उन्‍हें मुंबई इंडियंस ने 2.25 करोड़ रुपए अदा किए।

TRENDING NOW

सनराइजर्स हैदराबाद ने मेंटर टॉम मूडी और कोच वीवीएस लक्ष्‍मण को दो-दो करोड़ रुपये दिए। भारतीय टीम के पूर्व कोच और आईपीएल में आरसीबी को कोचिंग देने वाले गैरी कर्स्टन को 1.5 करोड़ रुपए मिले। मुंबई इंडियंस ने गेंदबाजी मेंटर लसिथ मलिंगा को भी 1.5 करोड़ रुपये की राशि दी।