×

विश्‍व कप : न्‍यूजीलैंड के खिलाफ पाक के लिए हर हाल में जीत जरूरी

दोनों टीमें बुधवार को बर्मिंघम में होंगी आमने-सामने

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - June 25, 2019 4:47 PM IST

दक्षिण अफ्रीका पर मिली जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना वजूद बनाए रखने वाली पाकिस्तानी टीम को विश्व कप में ‘करो या मरो’ के मुकाबले में बुधवार को शानदार फॉर्म में चल रही न्यूजीलैंड से खेलना है।

पढ़ें: वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज लारा मुंबई के अस्पताल में भर्ती

चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से हारने के बाद जबर्दस्त आलोचना झेल रही पाकिस्तानी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पिछले मैच में 49 रन से हराया। उसकी आगे की राह हालांकि आसान नहीं है।

पाक के 6 मैचों से 5 अंक हैं

पाकिस्तान दो जीत और तीन हार के बाद छह मैचों में पांच अंक लेकर 7वें स्थान पर है। सरफराज अहमद और उनकी टीम को अब न सिर्फ बाकी तीनों मैच जीतने होंगे बल्कि दूसरे मैचों के नतीजे भी अनुकूल आने की दुआ करनी होगी।

15 विकेट झटक चुके हैं पेसर आमिर

पाकिस्तान के आक्रमण की धुरी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर रहे हैं जिन्होंने 15 विकेट चटकाए हैं। दूसरे छोर से हालांकि उन्हें सहयोग नहीं मिल सका।

पहले मैच के बाद बाहर किए गए बाएं हाथ के बल्लेबाज हैरिस सोहेल ने पिछले मैच में वापसी कर 59 गेंद में 89 रन बनाए थे। शादाब खान और वहाब रियाज ने पिछले मैच में तीन-तीन और आमिर ने दो विकेट लिए इस मैच में गेंदबाज और बल्लेबाज मिलकर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे लेकिन पाकिस्तान की फील्डिंग अब तक बहुत लचर रही है।

पढ़ें: भारत से मिली हार से हताश पाक कोच आर्थर करने वाले थे खुदकुशी

कप्तान सरफराज ने कहा, ‘हमें फील्डिंग पर मेहनत करनी होगी। हमने कई कैच गंवाए। अब सभी तीन मैच हर हालत में जीतने हैं।’

अपराजेय है न्‍यूजीलैंड

दूसरी ओर न्यूजीलैंड अब तक अपराजेय रही है और अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज है। कप्तान केन विलियमसन ने मोर्चे से अगुवाई करके टीम के संकटमोचक की भूमिका निभाई है। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई।

रॉस टेलर ने भी रन बनाए हैं लेकिन कॉलिन मुनरो और मार्टिन गुप्टिल अभी तक नहीं चले हैं। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और लोकी फग्‍र्यूसन भी अच्छे फॉर्म में हैं। उनके अलावा जिमी नीशम और कोलिन डि ग्रांडहोम भी ऑलराउंड के रूप में उपयोगी साबित हुए हैं। न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे करने में नाकाम रही है और एक मैच में और अगर ऐसा रहता है तो विलियमसन पर निलंबन लग सकता है।

संभावित टीमें:

पाकिस्तान :

सरफराज अहमद (कप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम, हैरिस सोहेल, हसन अली, शादाब खान, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, शाहीन शाह आफरीदी, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शोएब मलिक, इमाद वसीम, आसिफ अली।

न्यूजीलैंड :

TRENDING NOW

केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लै‍थम, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशम, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, ईश सोढी, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डि ग्रांडहोम, लोकी फर्ग्‍यूसन, टिम साउदी, रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल।