This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
जानें भारतीय स्पिनर जयंत यादव के टेस्ट डेब्यू पर क्या रही ट्विटर प्रतिक्रिया
भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच में विशाखापत्तनम के मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे जयंत यादव, यादव ने इसी मैदान पर वनडे डेब्यू भी किया है।
Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 17, 2016, 12:09 PM (IST)
Edited: Nov 17, 2016, 12:20 PM (IST)


भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट विशाखापत्तनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच कई खिलाड़ियों के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है। इस मैच के साथ मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा अपने 3000 टेस्ट रन पूरे करेंगे, कप्तान कोहली का यह 50वां टेस्ट मैच है वहीं खास बात यह भी है कि इस मैच से जयंत यादव अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं। गौर करने की बात यह है कि इसी मैदान पर यादव ने भारत न्यूजीलैंड सीरीज के आखिरी वनडे मैच में अपना वनडे डेब्यू किया था। यादव एक ही मैदान पर वनडे और टेस्ट डेब्यू करने वाले आठवें खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही वाइजैग का यह मैदान भी अपना टेस्ट डेब्यू कर रहा है। यह भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का पूरा स्कोरकार्ड
विशाखापत्तनम भारत का 24वां टेस्ट वेन्यू बन चुका है। जयंत यादव को टीम में लेग स्पिनर अमित मिश्रा की जगह दी गई है और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर की जगह केएल राहुल को शामिल किया गया है। पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने जयंत यादव को उनकी टेस्ट कैप दी। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जयंत ने अब तक 117 विकेट लिए हैं और उनका औसत 28 का है। जयंत भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के साथ स्पिन का जिम्मा संभालेंगे। जयंत भी अश्विन की तरह ही ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। जब से जयंत का नाम टेस्ट टीम में लिया गया है तब से ही फैन्स को उनके डेब्यू का इंतजार था और आज उन्हें अंतिम एकादश में शामिल किए जाने पर फैन्स ने अपनी खुशी ट्विटर पर जाहिर की। हम उनमे से कुछ बेहतरीन ट्ववीट आपके लिए यहां लाएं हैं। यह भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का लाइव ब्लॉग हिंदी में
Jayant Yadav made his ODI debut at Vizag…now, making his Test debut here too. #IndvEng
— Aakash Chopra (@cricketaakash) November 17, 2016
In focus. Proud moment for Jayant Yadav as he receives the Test cap from former India captain Ravi Shastri #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/p1VDYbrxPu
— BCCI (@BCCI) November 17, 2016
Last evening i may have sounded stupid when i asked Ravi Shastri..Jayant Yadav fr Mishra bt nt tdy mrng @indiatvnews @imVkohli gd change
— Samip Rajguru (@samiprajguru) November 17, 2016
Important toss to win. Congrats to Jayant Yadav n a very good call with 6 left handers in the opposition, quality batsman as well. #INDvENG
— Deep Dasgupta (@DeepDasgupta7) November 17, 2016
Indians making Test & ODI debuts at same venue:
Maninder Singh
B Arun
N Kulkarni
MSK Prasad
Sreesanth
V Aaron
Bhuvi
JAYANT YADAV#IndvsEng— Bharath Seervi (@SeerviBharath) November 17, 2016
Jayant Yadav and Umesh Yadav both in the playing 11.
Lalu Yadav ke supporters ke acchhe din aa gaye.#IndvsEng— Devashish Palkar (@DevPalkar) November 17, 2016
All the very best Jayant Yadav! It’s an extremely proud moment for all of us @haryanacricket #happy #proud
— Anirudh Chaudhry (@AnirudhChaudhry) November 17, 2016
Best of luck Jayant Yadav for making test debut. Make it rememberable. #IndvsEng
— Rahul Dravid (@rahul_dravid19) November 17, 2016
Jayant Yadav is the 8th Indian Cricketer who has debuted in ODI’s & Test at same venue replacing Amit Mishra
— Sir Stuart Binny (@SirBinny) November 17, 2016
Yadav Day being celebrated today. First Jayant Yadav got the Test cap and now Ram Gopal Yadav reinstated. Ya’Dove finally made Netaji softer
— rohit yagnik (@rohittrix) November 17, 2016
This test series might separate Men from the Boys. Interesting to see the performance of Rahul, Rahane, Saha, Shami, Jayant yadav #INDvENG
— KedarHirve (@KedarHirve) November 17, 2016
TRENDING NOW
भारत ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हालांकि भारत ने जल्द ही दो विकेट खो दिए। कप्तान कोहली और चेतेश्वर पुजारा इस समय क्रीज पर बनें हुए हैं। गौतम गंभीर की जगह टीम में शामिल किए गए केएल राहुल शून्य पर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हो गए वहीं मुरली विजय अपने 3000 रन पूरे कर 20 के स्कोर पर जेम्स एंडरसन का शिकार बनें।