×

IPL 2018 FINAL: वॉटसन के शतक से चेन्‍नई ने तीसरी बार किया खिताब पर कब्‍जा

हैदराबाद ने दिया 179 का लक्ष्‍य, चेन्‍नई ने नौ गेंद बाकी रहते ही इस लक्ष्‍य को बना लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - May 28, 2018 2:14 PM IST

फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबादद को आठ विकेट से हराकर चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने आईपीएल 2018 के खिताब पर कब्‍जा कर लिया। इसके साथ ही 11 सीजन में वो तीन बार खिताब जीतने वाली टीम बन गई है। इससे पहले केवल मुंबई इंडियंस की टीम तीन बार ये खिताब अपने नाम कर चुकी है। चेन्‍नई के लिए शेन वॉटसन ने 57 गेंद पर नाबाद 117 रन की पारी खेलकर मैच को एक तरफा कर दिया। शेन वॉट्सन ने 13वें ओवर मे 27 रन ठोकर ये साफ कर दिया कि हैदराबाद के लिए इस मैच में कोई जगह नहीं है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-final-big-confusion-during-toss-as-ms-dhoni-trolls-sanjay-manjrekar-716291″][/link-to-post]

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान हैदराबाद की तरह चेन्‍नई की शुरुआत भी धीमी रही। पावरप्‍ले के दौरान चेन्‍नई ने महज 35 रन बनाए। 16 के स्‍कोर पर ही चेन्‍नई ने फॉफ डु प्‍लेसिस 10(11) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। शेन वॉटसन ने जिसके बाद दूसरे विकेट के लिए सुरेश रैना 32(24) 117 रन जोड़े। वॉटसन ने अपन शतक पूरा किया। 133 के स्‍कोर पर सुरेश रैना आउट हुए। विकेट के पीछे श्रीवस्‍त गोस्‍वामी ने उनका कैच पकड़ा। फील्‍ड अंपायर ने रैना को आउट नहीं दिया। केन विलियमसन ने डीआरएस की मदद ली, जिसके बाद उन्‍हें आउट दिया गया।

वॉटसन ने जिसके बाद अंबाती रायडू 16(19) के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम को जीत तक पहुंचाया। गेंदबाजी में सबसे ज्‍यादा पिटाई संदीप शर्मा की हुई। जिन्‍होंने अपने चार ओवर में 52 रन दिए। हालांकि वो एक विकेट निकालने में भी सफल रहे। सिद्धार्थ कौल के ओवर में भी 43 रन गए। कार्लोस ब्रेथवेट को एक विकेट मिला।

हैदराबाद की बल्‍लेबाजी

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/sarfraz-ahmed-says-i-am-very-proud-of-my-team-716277″][/link-to-post]

सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। महज 13 रन के स्‍कोर पर श्रीवत्‍स गोस्‍वामी 5(5) रन आउट हो गए। दो रन लेने के चक्‍कर में वो समय रहते क्रीज पर नहीं पहुंच सके। करन शर्मा ने तुरंत गेंद धोनी के पास फेंकी। बिना देरी करे धोनी ने उन्‍हें रन आउट कर दिया। शिखर धवन 26(25) ने जिसके बाद कप्‍तान केन विलियमसन 47(36) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच 51 रन की साझेदारी हुई। जिसके बाद धवन रवींद्र जड़ेजा की गेंद पर बोल्‍ड हो गए। विलियमसन ने जिसके बाद शाकिब अल हसन 23(15) के साथ मिलकर 37 रन जोड़े। 13वें ओवर की पहली गेंद पर करन शर्मा ने विलियमसन को चलता किया। आगे बढ़कर शॉर्ट लगाने की कोशिश में वो बीट हो गए। धोनी ने बिना देरी करे उन्‍हें स्‍टंप आउट कर दिया।

पांचवे नंबर पर खेलने आए यूसुफ पठान 45*(25) ने हैदराबाद के लिए शानदार पारी खेली। पठान ने अपनी नाबाद पार्टी में 180 की स्‍ट्राइकरेट से चार चौके और दो छक्‍के लगाए। हालांकि दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते रहे। पहले शाकिब ड्वेन ब्रावो की गेंद पर सुरेश रैना को कैच दे बैठे। फिर दीपक हुड्डा 3(4) भी लुंगी की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर कार्लोस ब्रैथवेट भी छक्‍का लगाने के चक्‍कर में बाउंड्री पर आसान कैच दे बैठे।

टॉस रिपोर्ट: चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को पहले बल्‍लेबाजी करने का मौका दिया है। चेन्‍नई की टीम में हरभजन सिंह की जगह पर करन शर्मा को शामिल किया गया है। वहीं, हैदराबाद की टीम में संदीप शर्मा और श्रीवत्‍स गोस्‍वामी को प्‍लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/shane-warne-backs-csk-in-the-final-also-picks-his-playing-xi-from-the-ipl-716215″][/link-to-post]

सनराइजर्स हैदराबाद (प्‍लेइंग इलेवन): शिखर धवन, श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्‍तान), शाकिब अल हसन, दीपक हुड्डा, यूसुफ पठान, कार्लोस ब्रैथवेट, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा।

TRENDING NOW

चेन्नई सुपर किंग्स (प्‍लेइंग इलेवन): शेन वॉटसन, फॉफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्‍तान, विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जड़ेजा, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, शार्दुल, लुंगी एंगिडी।