×

विश्‍व कप का बिगुल बजने को तैयार, विजेता टीम होगी मालामाल

आईसीसी विश्‍व कप का आयोजन इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स में 30 मई से 14 जुलाई तक किया जाएगा जिसमें 10 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं।

WORLD CUP TROPHY 2019 @ICC

क्रिकेट के ‘महाकुंभ’ यानी आईसीसी विश्‍व कप का बिगुल बजने में महज कुछ ही घंटे बाकी रह गए हैं। इंग्‍लैंड एंड वेल्‍स में गुरुवार (30 मई) से 10 टीमों के बीच श्रेष्‍ठता की जंग होगी। 14 जुलाई तक आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 48 दिन तक कुल 46 मैच खेले जाएंगे।

पढ़ें: विश्‍व कप में धोनी का शानदार रिकॉर्ड, जानिए अन्‍य भारतीय कप्‍तानों का सफर

राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाने वाले मुकाबले बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है। देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या इस बार 5 बार की चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया का जादू चलेगा या दो-दो बार की चैंपियन भारत और वेस्‍टइंडीज की झोली में खिताब आएगा।

एक अदद खिताब को तरस रहे क्रिकेट के ‘जनक’ कहे जाने वाले इंग्‍लैंड को मेजबानी कितनी रास आती है ये तो समय ही बताएगा। ऐसा पहली बार है जब विदेशी सरजमीं पर टीम इंडिया को खिताब का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है।

पढ़ें: बटलर सबसे बड़े मैच फिनिशर, WC में धोनी समेत इनपर भी रहेंगी निगाहें

बेशक भारत को प्रैक्टिस मैच में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली हो बावजूद इसके बांग्‍लादेश पर जीत हासिल कर विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं।

वर्ल्‍ड कप में अब तक ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन

साल स्‍टेज
1975 लीग दौर से बाहर
1979 लीग दौर से बाहर
1983 चैंपियन
1987 सेमीफाइनल में हार
1992 लीग दौर से बाहर
1996 सेमीफाइनल में हार
1999 सुपर सिक्‍स से बाहर
2003 उप विजेता
2007 लीग दौर से बाहर
2011 चैंपियन
2015 सेमीाफाइनल में हार

चौथी बार वर्ल्‍ड कप में उतरेंगे धोनी

पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी चौथी बार विश्‍व कप में हिस्‍सा लेंगे। इससे पहले भारतीय टीम के इस विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने 2007, 2011 और 2015 में आईसीसी के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भाग लिया था। धोनी 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्‍तानी में खेले थे जबकि उसके बाद के दोना वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम धोनी की कप्‍तानी में वर्ल्‍ड कप खेली थी।

पढ़ें: डेथ ओवर्स में गेेम चेंजर साबित हो सकते हैं ये 5 गेंदबाज

भारतीय टीम के वर्तमान कप्‍तान विराट कोहली (2011,2015) तीसरी बार जबकि रोहित शर्मा (2015) दूसरी बार जलवा बिखेरने को तैयार हैं। बाएं हाथ के अनुभवी सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन (2015), तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी (2015), विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (2007) और रवींद्र जडेजा (2015) दूसरी बार वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेंगे।

अपने पहले विश्‍व कप में छाप छोड़ने को बेताब ये खिलाड़ी

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और ‘यॉर्करमैन’ जसप्रीत बुमराह सहित बल्‍लेबाज केएल राहुल, विजय शंकर, केदार जाधव, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्‍वर कुमार करियर के पहले वर्ल्‍ड कप में जलवा बिखेरने को तैयार हैं।

ये सभी खिलाड़ी पिछले कुछ वर्षों से इंटरनेशनल स्‍तर पर लगातार अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में इन खिलाडि़यों से इस विश्‍व कप में काफी उम्‍मीदें है।

वर्ल्‍ड कप में भारत के प्रमुख 4 बल्‍लेबाजों का प्रदर्शन

खिलाड़ी मैच रन औसत बेस्‍ट
विराट कोहली 17 587 41.92 107
महेंद्र सिंह धोनी 20 507 44.41 91*
शिखर धवन 08 412 51.50 137
रोहित शर्मा 08 256 25.60 66

इसे कहते हैं राउंड रॉबिन फॉर्मेट

इस विश्‍व कप में कुल 10 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं। 1992 के बाद पहली बार राउंड रॉबिन फॉर्मेट का इस्‍तेमाल किया जाएगा। जिसमें सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेंगी। इसे ही राउंड रॉबिन फॉर्मेट कहा जाता है। टॉप की 4 टीमें सेमीफाइनल मैच खेलेंगी। इस के बाद फाइनल में खेलने वाली टीमों का फैसला होता है।

पढ़ें: अपने अंतिम वर्ल्‍ड कप को यादगार बनाने उतरेंगे कैप्‍टन ‘कूल’

लगभग 11 किलो है ट्रॉफी का वजन

आईसीसी की ओर से विजेता टीम को दी जाने वाली ट्रॉफी सोने और चांदी की बनी होती है। इसका वजन लगभग 11 किलोग्राम है। इस चमचमाती ट्रॉफी की ऊंचाई 60 सेंटीमीटर है।

विजेता टीम होगी मालामाल

विश्‍व चैंपियन बनने पर विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ लगभग 28 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी। इसके अलावा उप विजेता टीम को करीब 14 करोड़ जबकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली यानी तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली टीमों को लगभग 5-5 करोड़ रुपये मिलेंगे।

trending this week