×

रसेल के ऑलराउंड प्रदर्शन से कोलकाता ने मुंबई को 34 रन से हरा दर्ज की 100वीं जीत

कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 232 रन बनाए थे।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - April 29, 2019 12:24 AM IST

आंद्रे रसेल के ऑलराउंड प्रदर्शन और युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिलक्रिस लिन के अर्धशतकों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल के 47वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 34 रन से हराकर अपनी पांचवीं जीत दर्ज की।

पढ़ें: ‘गांगुली और पोंटिंग के आने से टीम बेहतर हुई है’

इस जीत से कोलकाता टीम के 12 मैचों में 10 अंक हो गए हैं और वह प्‍वाइंटस टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है जबकि मुंबई की 12 मैचों में ये पांचवीं हार है। 14 अंक के साथ मुंबई की टीम तीसरे नंबर पर कायम है। कोलकाता की ये 100वीं जीत है।

233 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 7 विकेट पर 198 रन ही बना सकी। मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने 34 गेंदों पर 6 चौकों और 9 छक्‍कों की मदद से सर्वाधिक 91 रन की पारी खेली। हार्दिक ने 17 गेंदों पर 50 रन पूरे किए।

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही। कुल स्‍कोर में अभी 9 रन जुड़े थे कि ओपनर क्विंटन डि कॉक को सुनील नरेन ने खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया।

कप्‍तान रोहित शर्मा 21 के कुल स्‍कोर पर आउट हुए। उन्‍हें हैरी गर्नी ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। रोहित ने 9 गेंदों पर 12 रन बनाए। इविन लुइस भी उम्‍मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। लुइस को 15 रन के निजी योग पर आंद्रे रसेल ने विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया।

पढ़ें: दिल्‍ली से हार के बाद कोच नेहरा ने उमेश यादव की गेंदबाजी पर उठाए सवाल

सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्‍छे शॉट लगाए जरूर लेकिन वो भी 14 गेंदों पर 26 रन बनाकर रसेल के दूसरे शिकार हो गए। कीरोन पोलार्ड ने 21 गेंदों पर 20 रन बनाए। उन्‍हें नरेन ने नीतीश राणा के हाथों कैच कराया।

पोलार्ड ने हार्दिक  के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े। हार्दिक ने पोलार्ड के आउट होने के बाद बड़े भाई क्रुणाल के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। दोनों भाइयों ने छठे विकेट पर 64 रन की साझेदारी कर स्‍कोर को 185 रन तक ले गए।

इसके बाद हार्दिक जल्‍दी-जल्‍दी रन बनाने की कोशिश में बाउंड्री के नजदीक रसेल के हाथों लपके गए। गर्नी की गेंद पर हार्दिक को रसेल ने कैच किया।  क्रुणाल पांडया ने 18 गेंद पर 24 रन बनाए। कोलकाता की ओर से नरेन, गर्नी और रसेल ने दो-दो विकेट लिए जबकि एक विकेट पीयूष चावला के खाते में गया।

कोलकाता ने रसेल, गिल और लिन के अर्धशतक के दम पर बनाए थे 232 रन

रसेल (नाबाद 80), युवा बल्‍लेबाज गिल (76) औरलिन (54) की अर्धशतकीय पारी की मदद से कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 232 रन बनाए थे।

आईपीएल के इतिहास में कोलकाता का ये दूसरा सर्वाधिक स्‍कोर है। इससे पहले कोलकाता ने पिछले वर्ष (2018) किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ इंदौर में 6 विकेट पर 245 रन बनाए थे। मौजूदा सीजन में किसी टीम की ओर से बनाया गया ये सर्वाधिक स्‍कोर है।

पढ़ें: ‘हमें अंडरडॉग समझा जा रहा था, हर मैच से पहले हम भी इसी तरह सोचने लगे थे’

मुंबई की ओर से बल्‍लेबाजी का न्‍यौता मिलने के बाद कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 232 रन बनाए।

गिल और  लिन ने कोलकाता को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 9.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 96 रन जोड़े। लिन ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 29 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्‍के लगाए। इस अनुभवी ओपनर को स्पिनर राहुल चाहर ने इविन लुइस के हाथों कैच कराया।

लिन ने अपना अर्धशतक 27 गेंदों पर पूरा किया। गिल की शानदार पारी का अंत हार्दिक ने किया। हार्दिक की गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाने की कोशिश में गिल को बाउंड्री के नजदीक लुइस ने कैच किया। लि ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 45 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्‍के लगाए।

गिल का अर्धशतक 32 गेंदों पर आया। भारत को अंडर-19 विश्‍व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले गिल ने मैच के पहले ओवर की लगातार दो गेंदों पर चौका जड़ अपने इरादे जता दिए थे।

गिल ने पेसर बरिंदर सरां के पहले ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए जबकि चौथी गेंद को बाउंड्री के बाहर छह रने के लिए भेज दिया। उन्‍होंने इस ओवर में 14 रन बटोरे।

रसेल ने 30 गेंदों पर 50 रन पूरे किए। उन्‍होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 40 गेंदों पर 6 चौके 8 छक्‍के लगाए जबकि कप्‍तान कार्तिक 7- गेंदों पर 15 रन बनाकर नाबाद लौटे। रसेल और कार्तिक ने तीसरे विकेट पर नाबाद 74 रन की साझेदारी की।

TRENDING NOW

मुंबई की ओर से राहुल और हार्दिक ने 1-1 विकेट लिए।